जल जीवन मिशन को 13 एजेंसियां चयनित
Badaun News - जल जीवन मिशन को 13 एजेंसियां चयनितजल जीवन मिशन को 13 एजेंसियां चयनितजल जीवन मिशन को 13 एजेंसियां चयनितजल जीवन मिशन को 13 एजेंसियां चयनितजल जीवन मिशन क

बदायूं। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के तहत शासन स्तर से आईईसी गतिविधियों के लिए चयनित 13 एजेंसियों में से उपस्थित कुछ एजेंसियों के प्रतिनिधियों के प्रस्तुतीकरण को देखा। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों से पूर्व में उनके द्वारा किए गए कार्यों की फोटो व वीडियो भेजने के लिए कहा ताकि अवलोकन उपरांत जनपद के लिए एजेंसी का चयन कर कार्य आवंटन किया जा सके। जिनमें से चयनित एजेंसी अपने प्रतिनिधियों व कार्मिकों के माध्यम से आमजन को जल जीवन मिशन, जल संरक्षण, जल दोहन को रोकने, प्रभावी प्रबंधन आदि विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।