ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपोलियो बूथ का उदघाटन कर डीएम ने पिलाई खुराक

पोलियो बूथ का उदघाटन कर डीएम ने पिलाई खुराक

पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को जिले भर के पोलियो बूथों पर शून्य से पांच बर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। डीएम अनिता श्रीवास्तव ने मोहल्ला कबूलपुरा के अली हेल्थकेयर सेंटर पर...

पोलियो बूथ का उदघाटन कर डीएम ने पिलाई खुराक
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 18 Sep 2017 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को जिले भर के पोलियो बूथों पर शून्य से पांच बर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। डीएम अनिता श्रीवास्तव ने मोहल्ला कबूलपुरा के अली हेल्थकेयर सेंटर पर पहुंचकर पोलियो बूथ का फीता काटकर उदघाटन किया और बच्चों को दवा पिलाई। डीएम ने सीएमओ डॉ. नेमी चंद्रा के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ के सुभाष सिंह, डॉ. शकील और रोटरी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ पोलियो बूथ पर पहुंचकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई। निर्देश दिए कि प्रयास किया जाए कि बूथ दिवस पर लक्षित बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए पूरा प्रयास करें। बूथ दिवस के बाद स्वाथ्य विभाग के कर्मियों द्वारा 18 से 22 सितंबर तक घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाने के साथ ही वंचित बच्चों को 25 सितंबर को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें