ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहवा में उड़ाया डीएम का आदेश, खुले रखे ट्रांसफार्मर

हवा में उड़ाया डीएम का आदेश, खुले रखे ट्रांसफार्मर

डीएम के आदेश के बाद भी बिजली महकमें ने कांवड़ मार्ग पर हाइवे किनारे रखे बिजली ट्रांस्फार्मरों पर जाल नहीं लगवाये हैं। कांवड़ यात्रा में सिर्फ तीन दिन...

हवा में उड़ाया डीएम का आदेश, खुले रखे ट्रांसफार्मर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 12 Jul 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं/उझानी। डीएम के आदेश के बाद भी बिजली महकमें ने कांवड़ मार्ग पर हाइवे किनारे रखे बिजली ट्रांस्फार्मरों पर जाल नहीं लगवाये हैं। कांवड़ यात्रा में सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं। उझानी बाईपास हाइवे पर खड़े खंभों की शिफ्टिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है। कावड़ियों का रेला इसी मार्ग से होकर सावन में गुजरेगा, ऐसे में हादसे का डर बना रहेगा।

बिजली विभाग पर डीएम का आदेश भी बेसर है। डीएम के कई बार कहने के बाद भी उझानी में बाईपास हाइवे पर पोल शिफ्टिंग का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इसके साथ ही बीते दिनों डीएम ने सावन मास में कांवड़ रूट पर खुले रखे बिजली ट्रांसफार्मर पर जाल लगाने को कहा था, लेकिन बिजली अफसरों ने गौर नहीं किया। उझानी में कश्यप पुलिया के पास, ब्लॉक मुख्यालय के पास रखे बिजली ट्रांसफार्मरों पर जाल नहीं लगवाये हैं। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान खुले में रखे बिजली ट्रांस्फार्मर खतरा बन सकते हैं।

ट्रांसफार्मर के साथ खुले बॉक्स देंगे झटका

शहर में लालपुल से लेकर कोतवाली रोड होते हुये नवादा तक कई स्थानों पर सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर खुले रखे हैं। इसके साथ ही शहर में अंडरग्राउंड केबल डालने के बाद लगाये गये केबल बॉक्स भी खुले पड़े हैं, जो कि करंट छोड़ रहे हैं। ऐसे में जब कावड़ियों से भरकर यह रोड चलेगा तो हादसे का डर ज्यादा बना रहेगा। इस्लामिया इंटर कालेज होते हुये उसावां तक भी कई स्थानों पर सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर खुले रखे हैं। इस रूट से कावड़िया पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक को जाते हैं।

दो दिन में काम पूरा करने को कहा

हाइवे किनारे कावड़ मार्ग पर रखे बिजली ट्रांसफामर पर जाल न लगाये जाने को लेकर एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुये बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को रिमाइंडर भेज कर दो दिन में जाल लगाने का कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है। वहीं बाईपास पर खड़े बिजली के खंभों को भी शीघ्र उखाड़ने और नई लाइन चालू करने को कहा है। एसडीएम ने बिजली विभाग की लापरवाही से डीएम को भी अवगत करा दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें