ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंदो साल से आवास पाने को भटक रहा दिव्यांग

दो साल से आवास पाने को भटक रहा दिव्यांग

विकास खंड क्षेत्र के गांव में प्रधानमंत्री आवास की चयनित सूची में नाम आने के दो साल बाद भी आवास नहीं दिया गया है। आरोप है कि गांव में पात्रों को...

दो साल से आवास पाने को भटक रहा दिव्यांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 22 Jan 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड क्षेत्र के गांव में प्रधानमंत्री आवास की चयनित सूची में नाम आने के दो साल बाद भी आवास नहीं दिया गया है। आरोप है कि गांव में पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को सुविधा शुल्क लेकर योजना का लाभ दिया जा रहा है।

आसफपुर क्षेत्र के ग्राम मुगर्रा निवासी दिव्यांग रामनरेश पुत्र नारायण सिंह ने एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा को प्रार्थना पत्र दिया है,जिसमें बताया कि गांव की खुली बैठक में प्रार्थी का नाम आवास योजना के लिए पूर्व में चयनित किया गया था। उसके हाल ही हुये पंचायत चुनाव के बाद चयनित सूची से कटवा कर अन्य अपात्र लोगों को आवास आवंटित कर दिया है। दिव्याग ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं गांव भोजपुर निवासी हरद्धारी लाल ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया लेकिन आवास नहीं मिल सका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े