Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDistrict Level Vigilance Committee Meeting on Food Distribution Issues in Badaun
खाद्यान वितरण में न आए दिक्कत

खाद्यान वितरण में न आए दिक्कत

संक्षेप: Badaun News - बदायूं में एडीएम प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में खाद्यान्न के प्रेषण, प्राप्ति और परिवहन की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी की...

Wed, 3 Sep 2025 05:35 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

बदायूं। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण को बैठक की गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने खाद वितरण व्यवस्था को लेकर कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन तक की व्यवस्था बेहतर है और समस्याएं आने पर निस्तारण कर दिया जाता है। बैठक में उपस्थित परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वह अनुमन्य वाहनों का उपयोग करते हुए उचितदर दुकानों तक निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न पहुंचवायें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. मोहन झा, बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम विभाग से सुशील कुमार, मंडलायुक्त के स्तर से नामित सदस्य केबी गुप्ता एवं अजय पाराशरी सहित मौजूद रहे।