ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंचेयरमैन और अफसर अपनी नियत साफ कर लें : खन्ना

चेयरमैन और अफसर अपनी नियत साफ कर लें : खन्ना

एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...

एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
1/ 4एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
2/ 4एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
3/ 4एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
4/ 4एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 14 Aug 2019 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

एक दिवसीय भ्रमण पर आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्य रुके देख नाराज हुए। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि जब नगर पालिका व नगर पंचायतों में बजट है, फिर विकास काम क्यों नहीं कराए जा रहे हैं।

उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि ऐसा न समझें कि हमें कुछ पता ही नहीं, चेयरमैन और अफसरों अपनी नियत को साफ कर रहे लें, सरकार की मंशा पर पानी न फेरें। सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्य कराएं। मंगलवार को नगर विकास कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन का समीक्षा को दोपहर में तीन बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचे।

यहां विधायकों, पालिका चेयरमैन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसका स्वागत किया। कलक्ट्रेट स्थित सभागार में मंत्री सुरेश खन्ना ने डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित विकास विभाग, जलनिगम, डूडा एवं सभी ईओ के साथ समीक्षा बैठक की। सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में विकास के लिए धनराशि उपलब्ध होते हुए भी विकास नहीं कराया जा रहा है, इसके प्रति उन्होंने नाराजगी जताई।

सभी ईओ को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द विकास कराया जाए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुसाग्र सागर, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, उसहैत चेयरमैन सैनरा वैश्या मौजूद सहित पालिका व नगर पंचायतों के ईओ व जिलास्तरीय अफसर मौजूद थे।

सुबह सात बजे तक एक-एक सड़क की हो जाए सफाई

ईओ जल्द से जल्द कार्य योजना भेजें और सरकार से दिए गए बजट से विकास कार्य कराएं। कहा कि सड़क, स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाएं, प्रत्येक वार्ड में ईओ एवं तैनात सफाई कर्मचारियों के नाम व उनके मोबाइल नंबर सहित बोर्ड लगाए जाएं। जिससे सफाई कर्मचारी का पता रहे और ऐसा न करने वाले ईओ और कर्मियों को निलंबित किया जाए। सभी ईओ सुबह 7 बजे सड़कों पर आकर अपने सामने एक-एक मार्ग की साफ-सफाई कराएं।

नौकरी बचानी है तो पॉलीथिन पर करें प्रतिबंध

बैठक में ईओ से साफ-साफ कहा कि बहुत हो गया अगर नौकरी बचानी है तो पॉलीथिन पर प्रतिबंध पूर्णयता लग जाना चाहिए। पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करो, वरना हम आप पर कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें