Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDengue and Malaria Outbreak Health Department Relies on ELISA Tests Amid Private Lab Skepticism
जिला अस्पताल और मेडिकल में होती डेंगू की जांच

जिला अस्पताल और मेडिकल में होती डेंगू की जांच

संक्षेप: Badaun News - डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट जांच पर भरोसा नहीं करता। केवल एलाइजा जांच को मान्यता है, जो केवल जिला पुरुष अस्पताल और मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। वर्तमान में केस...

Mon, 8 Sep 2025 05:41 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

डेंगू-मलेरिया का कहर शुरू हो गया है लेकिन इसकी रैपिड और किट से जांच तो की जा रही हैं। इसमें पॉजीटिव भी डेंगू आ जाता है तो स्वास्थ्य विभाग नहीं मानता है। इसीलिए प्राइवेट जांच पर स्वास्थ्य विभाग भरोसा नहीं करता है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को केवल एलाइजा की जांच पर ही भरोसा है। स्वास्थ्य विभाग के पास यह एलाइजा की जांच तो केवल दो ही जगह होती है। वर्तमान में मारामारी की स्थिति कम है लेकिन आने वाले समय में एलाइजा से डेंगू की जांच कराना मुश्किल होगा। जनपद में संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला पुरुष अस्पताल प्रशासन व राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन अलर्ट हो गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिले भर से रोजाना करीब 300 से 400 लोगों के सैंपल आने लगे हैं। इसमें किट से तो काफी जांच की जाती है लेकिन एलाइजा जांच के लिए जिला पुरुष अस्पताल में केवल 50 से 60 सैंपल आते हैं। जबकि राजकीय मेडिकल कालेज में रोजाना 80 से 90 सैंपल रोजाना आते हैं। करीब 150 सैंपल की एलाइजा से होती है। केवल जिला पुरुष अस्पताल और राजकीय मेडिकल कालेज में ही एलाइजा से जांच की जा सकती है। वर्तमान में केस कम हैं और डेंगू का प्रकोप कम है इसलिए आसानी से जांच हो रही है। अगर सभी सावधान नहीं हुए और जागरूक नहीं हुए तो डेंगू-ग्रस्त हो सकते हैं। फिर जांच कराना मुश्किल होगा। क्योंकि एलाइजा की जांच को एक बार में करीब 90 सैंपल लग सकते हैं और तीन से चार घंटे का समय लगता है। स्वास्थ्य विभाग के पास जांच को पर्याप्त संसाधन हैं। एलाइजा से ही डेंगू की पुष्टी की जा सकती है। जिला पुरुष अस्पताल और मेडिकल कालेज में ही एलाइजा जांच उपलब्ध है। अभी जांच में को€ई दिक्कत नहीं है। डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ