
जिला अस्पताल और मेडिकल में होती डेंगू की जांच
संक्षेप: Badaun News - डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट जांच पर भरोसा नहीं करता। केवल एलाइजा जांच को मान्यता है, जो केवल जिला पुरुष अस्पताल और मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। वर्तमान में केस...
डेंगू-मलेरिया का कहर शुरू हो गया है लेकिन इसकी रैपिड और किट से जांच तो की जा रही हैं। इसमें पॉजीटिव भी डेंगू आ जाता है तो स्वास्थ्य विभाग नहीं मानता है। इसीलिए प्राइवेट जांच पर स्वास्थ्य विभाग भरोसा नहीं करता है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को केवल एलाइजा की जांच पर ही भरोसा है। स्वास्थ्य विभाग के पास यह एलाइजा की जांच तो केवल दो ही जगह होती है। वर्तमान में मारामारी की स्थिति कम है लेकिन आने वाले समय में एलाइजा से डेंगू की जांच कराना मुश्किल होगा। जनपद में संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला पुरुष अस्पताल प्रशासन व राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन अलर्ट हो गया है।

जिले भर से रोजाना करीब 300 से 400 लोगों के सैंपल आने लगे हैं। इसमें किट से तो काफी जांच की जाती है लेकिन एलाइजा जांच के लिए जिला पुरुष अस्पताल में केवल 50 से 60 सैंपल आते हैं। जबकि राजकीय मेडिकल कालेज में रोजाना 80 से 90 सैंपल रोजाना आते हैं। करीब 150 सैंपल की एलाइजा से होती है। केवल जिला पुरुष अस्पताल और राजकीय मेडिकल कालेज में ही एलाइजा से जांच की जा सकती है। वर्तमान में केस कम हैं और डेंगू का प्रकोप कम है इसलिए आसानी से जांच हो रही है। अगर सभी सावधान नहीं हुए और जागरूक नहीं हुए तो डेंगू-ग्रस्त हो सकते हैं। फिर जांच कराना मुश्किल होगा। क्योंकि एलाइजा की जांच को एक बार में करीब 90 सैंपल लग सकते हैं और तीन से चार घंटे का समय लगता है। स्वास्थ्य विभाग के पास जांच को पर्याप्त संसाधन हैं। एलाइजा से ही डेंगू की पुष्टी की जा सकती है। जिला पुरुष अस्पताल और मेडिकल कालेज में ही एलाइजा जांच उपलब्ध है। अभी जांच में को€ई दिक्कत नहीं है। डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




