ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहर सीएचसी-पीएचसी पर बनेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

हर सीएचसी-पीएचसी पर बनेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र बनवाने की राह आसान हो गई है। परिजनों को अब सीएमओ कार्यालय के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे। इसके लिए अब जिले में डिजिटल जमाने में ऑनलाइन प्रक्रिया को इस्तेमाल किया जाएगा। जिले की...

हर सीएचसी-पीएचसी पर बनेगा मृत्यु प्रमाण पत्र
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 14 Dec 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र बनवाने की राह आसान हो गई है। परिजनों को अब सीएमओ कार्यालय के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे। इसके लिए अब जिले में डिजिटल जमाने में ऑनलाइन प्रक्रिया को इस्तेमाल किया जाएगा। जिले की जनता की परेशानी को दूर किया जाएगा। भागदौड़ को खत्म कर मृत्यु के दौरान ही अफसर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग में शासन स्तर से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए नई प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से जोड़़ा गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट (सीआरएसओआरजीआई,जीओवी, इन) जारी की है। इस वेबसाइट से पूरे स्वास्थ्य विभाग को शामिल किया गया है। जिसमें बेवसाइट पर जाने के बाद अब जिला पुरूष व महिला अस्पताल व सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर एएनएम को लॉगिन बनाई गई है। इसी लॉगिन पर सीएमओ, सीएमएस, एमओआईसी, सब सेंटर एएनएम के डिजिटल हस्ताक्षर भी बनाए जाएंगे। जिसके माध्यम से वह अपनी ऑईडी डालकर प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगी। बतादें कि अभी तक जिले भर के लोग सीएमओ कार्यालय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दौड़ते थे। अब हर सीएचसी-पीएचसी पर ही प्रमाण पत्र बना दिए जाएंगे। पैसा और समय की होगी बचतमृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोग महीनों चक्कर लगाते हैं, इसके साथ ही प्रमाणपत्र के नाम पर वसूली की जाती है। अब जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी व सब सेंटर एएनएम ही तत्काल प्रमाणपत्र दे सकेंगी। इसके लिए लोगों को पैसा भी खर्च नहीं करना होगा। भर्ती रसीद के आधार पर दे सकेंगे प्रमाण पत्रजिला पुरुष व महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी-पीएचसी व सब सेंटर पर भर्ती मरीज की उपचार के दौरान मौत होती है, तो स्टाफ भर्ती रसीद के आधार पर तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे। यह होंगे अधिकृतजिले में मत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शासन स्तर से अफसरों को लॉगिन ऑईडी जारी की गई है। जिसमें अपनी आईडी से सीएमओ, सीएमएस, एमओआईसी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, एएनएम सब सेंटर प्रभारी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे। सरकार ने जनता को सुविधा देने और विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की समस्या को खत्म करने के लिए नई प्रक्रिया को लागू किया है। बदायूं जिले में जल्द ही लागू किया जाएगा, जिससे प्रमाण पत्र की समस्या सीएचसी-पीएचसी स्तर पर निपटाई जा सके। डॉ. प्रमिला गौड़, ऐडी हेल्थ बरेली मंडल बरेली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें