बाबा द किंग से डीडीएस की टीम पराजित
युवा मंच क्रिकेट लीग मैच के पांचवें दिन पहला मैच बाबा द किंग और डीडीएस के बीच खेला गया। जिसमें बाबा द किंग के खिलाड़ी जैब मोहम्मद ने 15 रन...
युवा मंच क्रिकेट लीग मैच के पांचवें दिन पहला मैच बाबा द किंग और डीडीएस के बीच खेला गया। जिसमें बाबा द किंग के खिलाड़ी जैब मोहम्मद ने 15 रन बनाये। चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
बाबा द किंग ने डीडीएस की टीम को हराकर एक आसान जीत दर्ज की। दूसरा मैच ट्रिपल डी चैंपियन और इंफिनिटी वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें इंफिनिटी वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सचिन अरहान रहे। सचिन ने चार विकेट लेकर ट्रिपल डी चैंपियंस की टीम को आठ ओवर में ही हराकर एक आसान जीत अपनी टीम इंफिनिटी वॉरियर्स को दिलायी। कमेंट्री बिट्टू ने की।
पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुख्य चार टीम रन रेट के आधार पर आगे का टूर्नामेंट खेलेंगी। ब्लैक मैग्नेट, इंफिनिटी वॉरियर्स, यूथ फाइटर्स और ट्रिपल डी चैंपियंस है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एक नवंबर रविवार को खेला जायेगा। आयोजक ध्रुव देव गुप्ता बताया कि क्रिकेट लीग निर्णायक मोड़ पर टीमों के आपसी संघर्ष पूर्ण बना रही है। मनु शंखधार, कुनाल शर्मा, देवेंद्र, कुशाग्र मौर्य, बिट्टू, मोहम्मद अजीम, दिलीप जोशी, रतन शाक्य, शंकर शाक्य, मुकेश शाक्य, रमन पटेल मौजूद थे।
