ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकोरोना की जंग को बेटियों ने तोड़ी गुल्लक

कोरोना की जंग को बेटियों ने तोड़ी गुल्लक

कोरोना की जंग में समाज का हर वर्ग अपने स्तर से देश की मदद करने की कोशिश कर रहा...

कोरोना की जंग को बेटियों ने तोड़ी गुल्लक
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 20 Apr 2020 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की जंग में समाज का हर वर्ग अपने स्तर से देश की मदद करने की कोशिश कर रहा है।

ऐसे में क्षेत्र के गांव चंदपुरा की कई बालिकाओं ने एक ऐसा कार्य किया है। गांव की करीब डेढ़ दर्जन बालिकाओं ने अपनी-अपनी गुल्लक में जमा धनराशि को पीएम राहत कोष में जमा किया है।

गांव चंदपुरा की डेढ़ दर्जन बालिकाओं ने कोविड 19 के संकट के समाधान हेतु अपनी अपनी गुल्लककी धनराशि से प्रधानमंत्री आपदा कोष में 5100 का चेक इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज लावानिया को सौंपा। बालिकाएं पिछले काफी समय से आर्थिक मितव्यता के सिद्धांत के आधार पर अपनी अपनी गुल्लक में पैसे जमा किए थे।

इनमें नंदनी शंखधार, पीयूष शर्मा, शीतल ठाकुर, आयुषी ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, हिना इदरीश, मोहिनी, खुशबू पासवान, माया पासवान, अंश दिवाकर, रजनी ठाकुर, खुशी ठाकुर, निशांत शर्मा, निहा पासवान, कृष्णा ठाकुर, निधि भारती, स्वाति, अक्कू आदि हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें