ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहर फैल्सीपेरम के मरीज का बनेगा डाटा

हर फैल्सीपेरम के मरीज का बनेगा डाटा

फैल्सीपेरम मलेरिया फैल गया है जिस पर काबू पाना प्रशासन को मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने आने वाले वर्षों में मलेरिया पर काबू पाकर चलें, इसके लिये...

हर फैल्सीपेरम के मरीज का बनेगा डाटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 17 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। संवाददाता

फैल्सीपेरम मलेरिया फैल गया है जिस पर काबू पाना प्रशासन को मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने आने वाले वर्षों में मलेरिया पर काबू पाकर चलें, इसके लिये डाटा तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद एक-एक मरीज का डाटा तैयार किया जायेगा। जिससे मरीज को इलाज होने के बाद तक मॉनीट्रिंग की जायेगी।

जिले में मलेरिया के केस निकल रहे हैं। इनको लेकर डीएम दीपा रंजन ने मरीजों का डाटा तैयार करने को कहा। कहा, जिले में फैल्सीपेरम व पीवी मलेरिया के जो मरीज निकल रहे हैं, इनका डाटा तैयार करके रखा जाये। इन मरीजों को नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही आधार कार्ड भी रखा जाये। जिससे एक संपूर्ण डाटा बन सके और उपचार में भरपूर मदद की जा सके। अधिकारी भी मरीज से सीधे संपर्क कर सकें। टीम उसके परिवार से पिछली पांच वर्ष पुरानी जानकारी जरूर ले और दर्ज करे। इससे बीमारियों को निपटाने के लिये ज्यादा जानकारी मिल सके और आसानी से बीमारी पर काबू पाया जा सके।

फैल्सीपेरम के मरीज का बनेगा रिकार्ड

जिले में फैल्सीपेरम के केस सामने आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन बड़ा काम कर रहा है अगले वर्षों में फैल्सीपेरम पर काबू पाया जा सके इसके लिये रिकार्ड बनाया जा रहा है। पूरी जानकारी के साथ रिकार्ड रखा जायेगा। जिससे अगले वर्ष में मलेरिया फैलने से पहले इन परिवारों के आसपास छिड़काव पहले कराया जायेगा और परिवारों की जांच की जायेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े