Dangerous Tilted Electric Pole Threatens Commuters in Saidpur कादरनगर गांव में बिजली का खंभा झुका, हादसे का खतरा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDangerous Tilted Electric Pole Threatens Commuters in Saidpur

कादरनगर गांव में बिजली का खंभा झुका, हादसे का खतरा

Badaun News - वजीरगंज के कादरनगर गांव के पास बिजली का खंभा टूटकर तिरछा हुआ खंभा।जीरगंज के कादरनगर गांव के पास बिजली का खंभा टूटकर तिरछा हुआ खंभा।

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 14 Sep 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
कादरनगर गांव में बिजली का खंभा झुका, हादसे का खतरा

सैदपुर। कस्बा वजीरगंज के ग्रीन हाउस रोड से बरौर अमानुल्लापुर गांव को जाने वाली सड़क पर कादरनगर गांव के पास बिजली का खंभा टूटकर तिरछा हो गया है। जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अमर सिंह, नेम सिंह, दिनेश कुमार, रामबहादुर, सुमित कुमार आदि ने बताया कि बिजली का खंभा कई दिन से तिरछा खड़ा है। जो दूसरे खंभों के तारों के सहारे टिका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में लोग कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि इस खंभे के कारण कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

अवर अभियन्ता रामस्वरूप ने बताया कि खंभा टूटने की सूचना उन्हें मिली है। जल्द ही इस खंभे को बदल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।