Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCultural Programs Celebrate Chaitra Navratri and Shri Ram Navami at Temples
रामनवमी पर मंदिरों में किये सांस्कृतिक
Badaun News - चैत्र नवरात्रि और श्रीरामनवमी के अवसर पर जनपद के 09 मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि इनमें नगला मंदिर, ककोड़ा देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन, गवां देवत मंदिर,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 April 2025 04:18 AM

चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी के पर्व पर मंदिरों व शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों किये गये। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि जनपद के जिन 09 मंदिरों व शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया इनमें शक्तिपीठ नगला मंदिर, ककोड़ा देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन मोहल्ला नंबर पांच बिल्सी, गवां देवत मंदिर बिसौली, दुर्गा मंदिर नगर पालिका दातागंज, मंगला माता मंदिर वजीरगंज, देवी मंदिर कश्यप बस्ती म्याऊं, देवी मंदिर महादेव कस्बा इस्लामनगर तथा भोले बाबा देवी मंदिर दहग़वां धार्मिक कार्यक्रम किये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।