जिला अस्पताल पुरुष व महिला में दवा के लिए उमड़ी भीड़
जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक मरीजों की लंबी लाइन है। यहां ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार...

जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक मरीजों की लंबी लाइन है। यहां ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार को जिला अस्पताल पुरुष व महिला में दवा लेने आये मरीजों की खासी भीड़ दिखाई दी। ओपीडी में दवा लेने वालों की संख्या देखकर डॉक्टरों भी परेशान हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में बदलाव के बाद खांसी जुकाम के साथ साथ बुखार पीड़ितों की संख्या ज्यादा है। बच्चे निमोनिया के शिकार हो रहे हैं।
जिला पुरुष अस्पताल के साथ महिला अस्पताल में महिलाओं की भीड़ देख डॉक्टर व कर्मचारी भी हैरान रह गये। रविवार के बाद सोमवार को लगातार ऐसी ही भीड़ देखी जा रही है। डेंगू व मलेरिया टाइफाइड जैसे बुखार से लोग परेशान है। सोमवार को महिलाओं के मासूमों को भी भीड़ होने से परेशानी उठानी पड़ी। जिला पुरुष अस्पताल में 1150 जबकि महिला अस्पताल में 467 पर्चा बनाये गये।
