ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपटाखा की दुकान पर छापामारी, क्षमता से ज्यादा मिली

पटाखा की दुकान पर छापामारी, क्षमता से ज्यादा मिली

आतिशबाजी की दुकानों पर एसडीएम और सीओ ने छापामारी की। इस दौरान एक दुकानदार के पास क्षमता से ज्यादा आतिशबाजी मिली है। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी...

पटाखा की दुकान पर छापामारी, क्षमता से ज्यादा मिली
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 05 Nov 2020 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कुंवरगांव। आतिशबाजी की दुकानों पर एसडीएम और सीओ ने छापामारी की। इस दौरान एक दुकानदार के पास क्षमता से ज्यादा आतिशबाजी मिली है। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी।

बुधवार को एसडीएम सदर किशोर गुप्त ने सीओ सिटी विनय कुमार के साथ नगर में लाइसेंसधारी पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए। इस दौरान एक पटाखा स्वामी पर मानक से ज्यादा पटाखा साम्रगी मिली। सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बिना लाइसेंस के किसी को भी पटाखे नहीं बेचने दिये जाएंगे। इंस्पेक्टर संजय गर्ग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें