अब हर अवैध अस्पताल पर होगी एफआईआर
संक्षेप: Badaun News - बदायूं में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सीएमओ ने 5 अस्पतालों को सील किया और अवैध चिकित्सा व्यवसाय पर मुकदमे दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिले में 200 से...

बदायूं, संवाददाता। शहर से गांव देहात तक गली-मोहल्लों में झोलाछाप और क्लीनिक संचालित हैं। इसके साथ-साथ अवैध अस्पताल, नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी संचालित हैं। जिन पर शिकंजा कसना स्वास्थ्य विभाग ने शुरू करा दिया है। सीएमओ अपने स्तर से टीमों को भेजकर कार्रवाई तो करा रहे हैं वहीं उन्होंने सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को भी आदेशित किया है कि वह भी अवैध चिकित्सा व्यवसाय पर कार्रवाई करें और मुकदमा दर्ज करायें। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने सप्ताह भर में करीब पांच अस्पतालों पर सील करने की कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई लंबे समय के बाद हुई है। मगर पांच में से मुकदमा सिर्फ एक पर दर्ज कराया गया है। इसलिए सीएमओ ने जिला पंजीकरण सेल अधिकारी एवं झोलाछाप छापामार कार्रवाई के नोडल अधिकारी व सभी चिकित्सा अधीक्षकों को आदेशित किया है कि बिना पंजीकरण का अवैध अस्पताल हो, नर्सिंगहोम हो, क्लीनिक हो, लैब हो, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर हो सभी पर सील करने के साथ मुकदमा दर्ज जरूर कराया जाये। जिससे जनपद में चल रहे अवैध चिकित्सा व्यवसाय को समाप्त किया जा सके। पंजीकरण व नियमानुसार चला सकें। सीएमओ के द्वारा चिकित्सा अधीक्षकों से यह भी कहा गया है कि जिला स्तर से ही कार्रवाई हो पा रही है चिकित्सा अधीक्षक अपने स्तर से भी कार्रवाई करें। 200 से ज्यादा अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर शिकंजा कस मुकदमा दर्ज करायें। वहीं झोलाछाप करीब 1150 संचालित हैं उन पर भी कार्रवाई की जाये। छह सौ से अधिक अवैध लैब और 50 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। जिन पर अधिकारियों की मेहरबानी थी अब मेहरबानी समाप्त होने वाली है। सभी पर कार्रवाई होने वाली है। सीएमओ ने सख्त रवैया अपना लिया है। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई को लेकर अभियान जारी रहेगा। संबधित एमओआईसी भी अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई करें। जिस संबधित अवैध अस्पताल पर कार्रवाई की जाये उस पर प्राथमिकी भी जरूर दर्ज कराई जाये। अवैध संचालकों पर विधिक कार्रवाई भी जरूरी है। डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




