ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंनेताओं की सभा पर आयेगा कोरोना का संकट

नेताओं की सभा पर आयेगा कोरोना का संकट

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गयी है जिसमें भीड़ की संख्या सीमित कर दी गई है इसके बाद से राजनीतिक लोगों को दिक्कतें खड़ी हो गयी...

नेताओं की सभा पर आयेगा कोरोना का संकट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 27 Dec 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गयी है जिसमें भीड़ की संख्या सीमित कर दी गई है इसके बाद से राजनीतिक लोगों को दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं। जिस तरह से गाइड लाइन को जारी किया गया है उस प्रकार अगर पालन कराया गया तो फिर नेताओं की सभायें प्रभावित हो सकती हैं। फिलहाल प्रशासन ने भी अपनी गाइड लाइन जारी कर दी है।

जिला प्रशासन की जारी गाइड लाइन के अनुसार तो हलचल मच गई है। डीएम ने जारी गाइड लाइन में कहा कि बंद स्थानों पर कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं रहेगी। वहीं खुले मैदान में कार्यक्रम मैदान की क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी ही लोगों को रख सकते हैं। वर्तमान में राजनीतिक कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें बड़ी-बड़ी सभायें भी हो रही हैं। इनमें हजारों की संख्या में भीड़ आ रही है। मगर अब कोरोना आ गया है कोरोना काल में अगर यही भीडों का सिलसिला जारी रहा तो फिर कोरोना के नियमों को कैसे पूरा किया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें