गृहमंत्री के बयान की निंदा, कांग्रेसियों ने निकाला सम्मान मार्च
Badaun News - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ आंबेडकर पार्क में मार्च किया। कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की मांग की और पुलिस से झड़प हुई। जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा से माफी की मांग की और...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय आह्वान पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर पार्क में किया गया। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा कर इस्तीफे की मांग की गई। इसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च के रूप में आंबेडकर पार्क से गांधी ग्राउंड को निकले तो पुलिस ने रोक दिया। जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प भी हुई। सम्मान मार्च को देखते हुए कई थानों की पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने कांग्रेसियों के ज्ञापन को लेकर आंबेडकर पार्क पर ही कार्यक्रम समाप्त कराया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो अपमानजनक बयान दिए उससे आमजन में रोष है। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा बाबा साहेब का अपमान कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस संबंध में राष्ट्रपति से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, वीरेश तोमर, राम रतन पटेल, इगलास हुसैन, वीरपाल सिंह यादव, शाहरजां, मुनेंद्र कन्नौजिया, सूरजपाल सोलंकी, डॉ. नफीस, नरोत्तम, कप्तान सिंह, राजेश, सोमवीर, मुकेश, लालू, श्याम सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।