विधानसभा घेराव के दौरान मौत की निष्पक्ष जांच की मांग
Badaun News - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट स्थित आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई युवा कांग्रेस सचिव प्रभात पाण्डेय की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई युवा कांग्रेस सचिव प्रभात पाण्डेय की मौत के प्रकरण की जांच कर दोषियों पर करवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह को सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा 18 दिसंबर को कांग्रेस के लखनऊ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम में उपस्थित थे और पुलिस ने जिस तरीके से हम लोगों को रोका वह हमें व अंग्रेजों की सत्ता को याद दिलाता है। इसी दिन गोरखपुर के हमारे युवा कांग्रेस के सचिव प्रभात की भी मौत हुई। प्रभात की मौत के पीछे जो दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। मुन्नालाल सागर, वीरेश तोमर, मोरपाल प्रजापति,अजय सैनी, प्रमोद माथुर, खालिद हुसैन, प्रदीप कुमार ,नरेश पाल सुरेंद्र सिंह ,प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।