पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
Badaun News - सामुदायिक शौचालय फेयर टेकर क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। महिलाओं को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उन्होंने ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगों में मानदेय का समय...

सामुदायिक शौचालय फेयर टेकर क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया। साथ पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी का सौंपा। सामुदायिक शौचालय की देख रेख करने के लिए महिलाओं को समूह की ओर से लगाईं गई। इसके बाद से किसी भी महिला को समय से वेतन नहीं मिला। अपनी समस्याओं को लेकर वैनर तले महिलाओं ने दो दिसंबर को भी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर आज फिर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई केयर टेकरों का मानदेय सीधे उनके खाते में प्रति माह व समय भेजने की मांग की गई। इसके अलावा केयर टेकरों के मानदेय में बढ़ोतरी, वर्षों से रुका हुआ मानदेय ईएसआई कार्ड व पीएफ भी काटा जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।