Christmas Celebrations at Deepal Junior High School with Competitions and Awards कार्ड मेकिंग में रोशनी एवं फैंसी ड्रेस में राशि विजेता, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsChristmas Celebrations at Deepal Junior High School with Competitions and Awards

कार्ड मेकिंग में रोशनी एवं फैंसी ड्रेस में राशि विजेता

Badaun News - क्रिसमस-डे के अवसर पर डीपाल जूनियर हाईस्कूल जरीफपुर गढ़िया में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ड्रांइग में इंद्रजीत, कार्ड मेकिंग में रोशनी और फैंसी ड्रेस में राशि ने पहला स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on
कार्ड मेकिंग में रोशनी एवं फैंसी ड्रेस में राशि विजेता

क्रिसमस-डे के उपलक्ष्य में डीपाल जूनियर हाईस्कूल जरीफपुर गढ़िया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ड्रांइग में इंद्रजीत, कार्ड मेकिंग में रोशनी और अलग-अलग वर्गों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राशि, काजल, शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अध्यापक राम निवास ने ईसा मसीह के जीवन चरित्र के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रधानाचार्य धर्मेश शर्मा ने बताया कि कक्षा तीन से पांच तक की ड्राइंग प्रतियोगिता में इंद्रजीत ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय, लक्ष्मी ने तृतीय, कक्षा छह से आठ तक की कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में रोशनी, प्रदीप और आयुष ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एलकेजी से कक्षा दो तक की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राशि, सक्षम, मितांश, कक्षा तीन से पांच तक काजल, आशा, अनन्या गौतम, कक्षा छह से आठ तक शिवानी, सादमा बी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य धर्मेश शर्मा, उप प्रधानाचार्य प्रेमपाल, ऋचा सक्सेना, पिंकी शाक्य, पंकज भारती शामिल रहे। हरिराज, मुकेश बाबू, कपिल शर्मा, ओमवीर सिंह, रामनिवास, विपिन कुमार, प्रियंका राय मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।