ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबच्चों को लगाया गया रूबेला का टीका

बच्चों को लगाया गया रूबेला का टीका

सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के छात्र-छात्राओं में वैक्सीन लगाई...

बच्चों को लगाया गया रूबेला का टीका
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 19 Dec 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के छात्र-छात्राओं में वैक्सीन लगाई गई।

वहीं छात्रा-छात्राओं एवं अभिभावकों को टीम ने टीकाकरण को लेकर जागरूक किया। मंगलवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डब्लूएचओ के डॉ. कुमार गुंजन, चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, यूएनडीपी डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व टीकाकरण करवाकर किया। डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खसरा तथा रूबेला की वैक्सीन लगाई जा रही है।

डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. गुंजन कुमार ने बताया कि रूबेला एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं। यूनीसेफ की बीएमसी सुमन लता के नेतृत्व में नीलमवती स्टाफ नर्स, तिलोसमा आशा, उषा देवी, एएनएम सुनीता रानी, परवीन जहां, शिवानी, करूणा, रजनी की टीम ने विद्यालय में बच्चों का टीकाकरण किया।

कार्यक्रम का संचालन नगर संसाधन केंद्र के समंवयक सैयद सरवर अली ने किया। इस मौके पर सैयद मुताहिर अली जीलानी, आभा वर्मा, असमत जुबैरी, फिरोज अहमद, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, अशफाक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें