मदर एथीना में बच्चों ने पेश किये अद्भुत मॉडल
मदर एथीना स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ परिवार संग प्रतिभाग किया। मेला में बच्चों ने विभिन्न प्रकार...

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ परिवार संग प्रतिभाग किया। मेला में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेले में जो कोई पहुंचा उसने बच्चों एवं स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की।
बाल मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि सीडीओ ऋषिराज ने फीता काटकर करायी। सीडीओ ने बच्चों द्वारा लगाये गये स्टॉल देखकर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मदर एथीना स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। सीडीओ ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। खुद भी आईएसए बनने का उदाहरण पेश करते हुये कहा कि पढ़ाई के बल पर आप लोग भी आईएसए, पीसीएस बनकर देश सेवा कर सकते हैं। निदेशक चयनिका सारस्वत, निदेशक सुकल्प सारस्वत, प्रधानाचार्य पवित्रा यादव ने सीडीओ ऋषिराज का भव्य स्वागत किया गया। सीडीओ ने स्कूल एवं बच्चों की तरक्की के लिये शुभकामनायें दी।
ये रहे विशेष अतिथि
सत्र 2021-22 के हाईस्कूल एवं इंटर के टॉपरों के अभिभावकों को कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया। जिनमें 12 वीं के टॉपर स्पर्श रस्तोगी के अभिभावक मोहित रस्तोगी, श्वेता रस्तोगी, 10 वीं की समृद्धि गुप्ता के अभिभावक अनिल कुमार गुप्ता, मनीषा गुप्ता शामिल थे।
मेले में लगायी 52 दुकानें
बाल मेले में विद्यार्थियों ने कुल 52 दुकानें लगाई। जिनको विधिवित व्यावसायिक तरीके से विद्यार्थियों के मध्य वितरित किया गया था। दुकानों में खाद्य-पदार्थों एवं विभिन्न प्रकार के खेलों आदि का व्यवसाय किया गया था। इस बाल मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुये समाज के विकास में योगदान प्रदान करना था।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार
बच्चों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के अलावा साक्षरता अभियान के अलावा अन्य योजनाओ को सफल बनाने से संबंधित मॉडल तैयार किये। बच्चों ने डाकघर एवं एक्वेरियम भी मॉडल के माध्यम से पेश किया। इसके अलावा भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं अक्षुण्य पहचान उसकी ग्रामीण सभ्यता को भी जीवंत रूप से उभारा गया था। सेल्फी कार्नर बेहद आकर्षक था।
विजेता किये सम्मानित
मेले के अंत में लकी ड्रा का आयोजन गया। जिसमें प्रथम विजेता को स्मार्ट फोन, द्वितीय विजेता को ट्राली बैग एवं तृतीय विजेता को इलेक्ट्रानिक केतली उपहार स्वरूप प्रदान की। मेले में दुकान लगाने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ कार्य को और अधिक लगन और मेहनत के साथ करने के लिये उत्साहवर्धन के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता स्टॉल को क्रमश पांच, तीन एवं दो हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
