ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ का मनाया वार्षिकोत्सव

वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ का मनाया वार्षिकोत्सव

वसंत पंचमी पर संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ का 50 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया...


वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ का मनाया वार्षिकोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 31 Jan 2020 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

वसंत पंचमी पर संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ का 50 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का प्रारंभ राष्ट्ररक्षा यज्ञ के साथ किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक आचार्य वेदव्रत आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया। संस्थापक आचार्य वेदव्रत आर्य ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन ही 1970 में महाविद्यालय की मैंने नीव रखी। महाविद्यालय की स्थापना उद्देश्य संस्कृत शिक्षा का प्रचार प्रसार करना था। वैदिक संस्कृति को जीवित रखना एवं इसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ महाविद्यालय को 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।

प्राचार्य वेदमित्र आर्य ने कहा हमें अपनी संस्कृति और वैदिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। प्रबंधक नत्थूलाल, प्रवक्ता सर्वेश कुमार गुप्त, शिव सिंह यादव, राकेश कुमार गुप्त, राधेश्याम अवस्थी, महेंद्र पाल सिंह, वेदभानु आर्य, वेदवीर आर्य, वेदरत्न आर्य, वेदप्रिय आर्य, मदनलाल मौर्य, वीरेंद्र प्रकाश गुप्ता, अंकिता गुप्ता, शकुन गुप्ता, रमा अवस्थी, राजेश्वर गुप्ता, नारायण गुप्ता, नमन गुप्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें