CDO Keshav Kumar Inspects Gram Panchayat and Family ID Initiatives in Ujhani Block फैमली आईडी और किसान रजिस्ट्री जल्द करें पूरी : सीडीओ, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCDO Keshav Kumar Inspects Gram Panchayat and Family ID Initiatives in Ujhani Block

फैमली आईडी और किसान रजिस्ट्री जल्द करें पूरी : सीडीओ

Badaun News - सीडीओ केशव कुमार ने उझानी ब्लाक की ग्राम पंचायत शेखूपुर और बरामयखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने फेमिली आईडी की समीक्षा की और राशन कार्ड धारकों की फेमिली आईडी बनाने के निर्देश दिए। बरामयखेड़ा में फार्मर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 29 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on
फैमली आईडी और किसान रजिस्ट्री जल्द करें पूरी : सीडीओ

सीडीओ केशव कुमार ने शनिवार को उझानी ब्लाक की ग्राम पंचायत शेखूपुर एवं बरामयखेड़ा का निरीक्षण किया। सबसे पहले शेखूपुर के पंचायत भवन में फेमिली आईडी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पंचायत घर पर बीडीओ सर्वज्ञ अग्रवाल, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। पंचायत सहायक द्वारा राशन कार्ड धारकों को फेमिली आईडी पोर्टल पर जाकर के प्रिंट आउट निकाल करके दिया जा रहा था, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि राशन कार्ड ही फेमिली आईडी है। बीडीओ एवं सचिव को सीडीओ ने निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के ऐसे लाभार्थियों की सूची आपको उपलब्ध कराई जा चुकी है और जो राशन कार्ड विहीन हैं उन सभी की फेमिली आईडी बनाई जानी है, को शत-प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए।

सीडीओ ने शेखूपुर में प्रमोद कुमार जाति नट के परिवार का जीरो पावर्टी कार्यक्रम का सर्वे स्वयं किया गया। इसके बाद उझानी के ग्राम बरामयखेड़ा में फार्मर रजिस्ट्री के कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत घर पर बीडीओ, ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। बताया कि साइट में दिक्कत आ रही है इसी लिए कुल तीन आवेदन हो पाये हैं। सीडीओ ने बरामयखेड़ा में स्वयं दुलार सिंह पुत्र तेज सिंह की फेमिली आईडी एक परिवार एक पहचान का पोर्टल पर आवेदन किया तथा बीडीओ को निर्देशित किया कि आज ही परीक्षण करायें, जिसके क्रम में बीडीओ ने सीडीओ द्वारा किये गये आवेदन की जांच कराई। जांच आवेदन सही पाये जाने पर दुलार सिंह को फेमिली आईडी निर्गत करायी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।