ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंलिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने वाले बदमाश पकड़े

लिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने वाले बदमाश पकड़े

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो युवकों को कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बाद लूटपाट की और उन्हें रास्ते में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी होने पर...

लिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने वाले बदमाश पकड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 27 Dec 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो युवकों को कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बाद लूटपाट की और उन्हें रास्ते में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी होने पर डायल 112 और अलापुर थाने की पुलिस ने आरोपी पकड़ लिए। पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि और भी घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे का है। अलापुर के दियोरारा गांव निवासी अनिल व देवेंद्र शनिवार रात हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं। शनिवार को दोनों वहां से लौटे और शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर बस से उतर गए। यहां से अलापुर जाने के लिए दोनों वाहन का इंतजार कर रहे थे कि स्कार्पियो गाड़ी वहां आकर रुक गई। उस पर एक पार्टी का झंडा लगा हुआ था और चार लोग भीतर बैठे थे। चारों ने इनसे पूछा कि कहां जाना है तो दोनों ने बताया कि अलापुर जाएंगे। इस पर दोनों को अलापुर तक लिफ्ट देने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। जबकि उनौला गांव के पास इनके पास रखी नकदी व सामान लूटकर चलती गाड़ी से फेंककर आगे बढ़ गए। अनिल के पास लगभग 11 सौ रुपये निकले और देवेंद्र के पास 17 सौ रुपये थे। इसके अलावा इनका सामान व मोबाइल आदि था। जो लूट लिया गया।

यूपी 112 ने भी दिया सहयोग

स्कार्पियो सवारों द्वारा पहले भी एंबुलेंस कर्मचारी को लूटा जा चुका है। वहीं एक अन्य वारदात भी हुई थी। ऐसे में पुलिस भी इनकी तलाश में थी। यूपी 112 पर तैनात स्टाफ ने दोनों युवकों को लिफ्ट लेते देखा तो टीम माजरा समझ गई और अलापुर पुलिस को चेताने के साथ ही बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। अलापुर व 112 पुलिस ने चार संदिग्ध पकड़ लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें