Car Catches Fire on Bareilly-Mathura Highway Passengers Escape कछला पुलिस चौकी के सामने आग का गोला बनी कार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCar Catches Fire on Bareilly-Mathura Highway Passengers Escape

कछला पुलिस चौकी के सामने आग का गोला बनी कार

Badaun News - उझानी में बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला पुलिस चौकी के पास एक कार अचानक जल गई। कार में सवार परिवार ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई। आग बुझाने की कोशिशें विफल रहीं, और कार पूरी तरह जल गई। कार में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 6 July 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
कछला पुलिस चौकी के सामने आग का गोला बनी कार

उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला पुलिस चौकी के पास अचानक कार जल उठी। कार में सवार परिवारों ने आननफानन में बाहर निकलकर जान बचा ली। कार देखते ही देखते पूरी तरह जल गई। आग का गोला बनी कार को देखते ही दोनों तरफ हाईवे का ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए रुक गया और इलाके में हड़कंप मच गया। राजस्थान के जयपुर के सांगानेर मालपुरा गेट बैग वाली गली के रहने वाले नूरउद्दीन पुत्र मोहम्मद इस्लाम अपनी पत्नी जीनत, चचेरे भाई फरियाद पुत्र इरशाद व इसरार आलम पुत्र अख्तर अली के साथ अपने घर से अल्टो कार से पीलीभीत जा रहे थे।

वह जैसे ही शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि साढ़े बारह बजे के आसपास कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला चौकी के पास पहुंचे तभी कार में आग की चिंगारी उठने लगी और कार में आग लग गई। कार सवार लोग खतरे को भांपते हुए बाहर निकल आए। वहीं सूचना मिलने पर कछला पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ पाई और देखते ही देखते कार जलकर गई। वहीं कार सवारों ने बताया कि उनका कार के साथ ही कार में रखा हजारों रुपये का सामान जल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।