ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंदोबारा मतगणना का खर्च वहन करने को प्रत्याशी तैयार

दोबारा मतगणना का खर्च वहन करने को प्रत्याशी तैयार

प्रधान पद की प्रत्याशी महिला अपने गांव की मतगणना दोबारा कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकारी खर्च भी वहन करने को तैयार है। वजह है कि एक वोट से...

दोबारा मतगणना का खर्च वहन करने को प्रत्याशी तैयार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 05 May 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधान पद की प्रत्याशी महिला अपने गांव की मतगणना दोबारा कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकारी खर्च भी वहन करने को तैयार है। वजह है कि एक वोट से हार-जीत हुई और बाद में एक वोट निरस्त हुआ। जबकि रिटर्निंग अफसर से दोबारा मतगणना की उसी वक्त मांग के बाद भी अनसुनी कर दी गई। ऐसे में अब सीडीओ को पत्र भेजकर दोबारा मतगणना की मांग उठाई गई है।

मामला सलारपुर ब्लाक के गांव नौसाना का है। यहां प्रधानी की प्रत्याशी रहीं सायरा बेगम की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक वह मतगणना के बाद एक वोट से चुनाव जीती थीं। आरोप है कि आरओ ने एक वोट निरस्त कर दिया। जबकि बाद में प्रतिद्वंदी को प्रधान घोषित कर दिया गया। उन्होंने दोबारा मतगणना की मांग भी उठाई लेकिन उस मांग को किसी ने नहीं सुना। उन्होंने अब दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। मतगणना के दौरान सरकारी खर्च को वहन करने की जिम्मेदारी भी लेने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें