ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकैडेट्स ने एनसीसी दिवस पर दिखाए करतब

कैडेट्स ने एनसीसी दिवस पर दिखाए करतब

दास कालेज में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने में एकता और अनुशासन की आवश्यकता होती है, क्योंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता...

कैडेट्स ने एनसीसी दिवस पर दिखाए करतब
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 25 Nov 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

दास कालेज में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने में एकता और अनुशासन की आवश्यकता होती है, क्योंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता है।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. एसके सिंह ने कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन के लिए जानी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में अनुशासन को बनाए रखना है। समाजशास्त्र के प्राध्यापक सुमित मिश्र ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स सदैव समाज को जागरूक करने का काम करते रहे हैं।

समाज को एकसूत्र में पिरोने और हर संभव सहायता देने का कार्य भी कैडेट्स करते हैं। मनोज यादव, देवेश, ब्रजेश, रिंकू, ज्योति, सोनी, प्रियंका, प्रगति, सद्दाम, देवेंद्र, शाहिद, जीराज, अदनान, राजीव, मोहित यादव, नीतीश, हर्ष चौहान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें