ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबदायूं : बीच रास्ते बस से उतारने वाला चालक ड्यूटी से रोका, संविदा समाप्त करने की चेतावनी

बदायूं : बीच रास्ते बस से उतारने वाला चालक ड्यूटी से रोका, संविदा समाप्त करने की चेतावनी

बीच रास्ते में कामकारों को छोड़कर भागने वाले चालक के खिलाफ एआरएम ने कार्रवाई की है। एआरएम ने चालक को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से रोक दिया। साथ ही लिखित में जवाब मांगा है। एआरएम ने भविष्य में इस प्रकार...

बदायूं : बीच रास्ते बस से उतारने वाला चालक ड्यूटी से रोका, संविदा समाप्त करने की चेतावनी
बदायूं। हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 23 May 2020 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बीच रास्ते में कामकारों को छोड़कर भागने वाले चालक के खिलाफ एआरएम ने कार्रवाई की है। एआरएम ने चालक को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से रोक दिया। साथ ही लिखित में जवाब मांगा है। एआरएम ने भविष्य में इस प्रकार की गलती करने पर संविदा समाप्त करने के लिए चेताया है।

बता दें कि 20 मई को द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर से उसहैत के केशौपुर निवासी उदयवीर का परिवार तहसीलदार ने रोडवेज बस में बैठाकर उनके गांव तक भेजा था। इस मामले को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 21 मई के अंक में इसे प्रकाशित किया था। आरोप है कि चालक ने उन्हें रास्ते में उतार दिया। जानकारी होने पर एआरएम ने चालक को ड्यूटी से रोक दिया। इधर चालक ने तहसीलदार को बताया कि प्रवासी मजदूर अपनी मर्जी से उतरे थे। तहसीलदार ने एआरएम को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें