ब्रांडेड दूध-घी-पनीर की एजेंसी पर छापा
ब्रांडेड दूध, घी, पनीर व छाछ में गड़बड़ी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य टीम ने छापामारी करते सैंपल भरे। नामीगिरामी कंपनी होने के कारण...

बदायूं। संवाददाता
ब्रांडेड दूध, घी, पनीर व छाछ में गड़बड़ी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य टीम ने छापामारी करते सैंपल भरे। नामीगिरामी कंपनी होने के कारण खाद्य टीम भी कार्रवाई करने से हिचकिचा रही थी, लेकिन जब मामला डीएम तक पहुंचा तो उनके आदेश पर छापामारी भी की गई और दूध, पनीर, घी सहित चार सैंपल भरकर जांच को लैब भेजे गये।
गुरुवार को डीएम दीपा रंजन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक ब्रांडेड दूध की एजेंसी पर छापा मारा। शहर के रेलवे स्टेशन रोड़ पर संचालित एजेंसी पर जब छापा मारा गया तो हड़कंप मच गये। खानपान वाली तमाम दुकानें के दुकानदार तो खिसकने लगे। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग से निरीक्षक राजीव कुमार, देवकांत, चंद्रविजय, शहाबुद्दीन सहित टीम के सदस्य ने कंपनी के उत्पाद को चेक किया। इस दौरान संदिग्धता पाने पर यहां से दूध, छाछ, घी, पनीर का नमूना लिया गया है। जिसको लैब को भेजा है। टीम ने बताया कि ब्राडेंड कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर कई दिनों से शिकायत आ रही थी। इसलिये कार्रवाई की गई है।
शहर में दूध एजेंसी की लगातार शिकायत मिल रहीं थी डीएम के आदेश पर टीम भेजकर नमूना भरवा लिया है। नमूना की लैब से जो रिपोर्ट आयेगी उसके अनुसार ही कार्रवाई की जायेगी।
सीएस मिश्रा, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग
