
ब्लूमिंगडेल स्कूल में अलंकरण समारोह संपन्न
संक्षेप: Badaun News - दातागंज के ब्लूमिंगडेल स्कूल में एक अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को एक वर्षीय छात्र संसद का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। कक्षा 12 के अर्नव दीप गुप्ता को हेड ब्वॉय और तनु गुप्ता...
दातागंज, संवाददाता। ब्लूमिंगडेल स्कूल में अलंकरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र-छात्राओं को एक वर्षीय छात्र संसद का गठन कर बैज लगाकर जिम्मेदारियां सौपी गई। कक्षा 12 के छात्र अर्नव दीप गुप्ता को हेड ब्वॉय एवं छात्रा तनु गुप्ता को हेड गर्ल मनोनीत किया गया। शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कार्यकारणी की घोषणा की। इस अवसर पर सत्र 2024-25 के उन छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता एवं श्वेता मेहंदीरत्ता ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर शिक्षक कामेश पाठक, दुर्गेश झा, कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




