ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकालाबाजारी को जा कैरोसिन पकड़ा, नहीं हुई कार्रवाई

कालाबाजारी को जा कैरोसिन पकड़ा, नहीं हुई कार्रवाई

डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही...

डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही...
1/ 2डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही...
डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही...
2/ 2डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 06 Oct 2018 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी का परिणाम है कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर यूपी नंबर ने लगभग 400 लीटर कैरोसिन ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया।

घटना शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। गांव भमोरी की ओर से ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था। जिस पर चालक के अलावा एक व्यक्ति और बैठा था और पीछे से गांव वाले दौड़े चले आ रहे थे। ग्रामीणों ने गांव परसौना और भमोरी के बीच ट्रैक्टर ट्राली को घेर लिया और यूपी 100 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक ड्रम व दो बडी कैनों में भरा कैरोसिन सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए चालक और अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव भमोरी के राशन डीलर ने पिछले कई माह से गांव में कैरोसिन व खाद्यान का वितरण नहीं किया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीण राशन डीलर की कालाबाजारी पर पैनी नजर बनाए हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की देर रात से ही ग्रामीण ने राशन डीलर की काला बाजारी का इंतजार कर रहे थे।

डीलर के पक्ष में नेता ने हड़कायाराशन डीलर का कैरोसिन पकड़े जाने के बाद से एक नेता ने पूर्ति विभाग के अधिकारी और पुलिस को जमकर हड़काया है। जिसके दबाव में पूर्ति विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मामले में ढील डालते हुए औपचारिता पूर्ण कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पहुंचे पूर्ति निरीक्षक प्रदीप यादव को आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने भमोरी के राशन डीलर के खिलाफ बयान दर्ज कराए।

पकड़े गए तेल को देखा है उसका रंग नीला था और कैरोसिन प्रतीत हो रहा है। सैपिंल की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदीप यादव, पूर्ति निरीक्षक मामले की जानकारी है। उपूर्ति निरीक्षक को कोतवाली भेजा है और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संजय कुमार सिंह, एसडीएम सहसवान

ट्रैक्टर ट्राली में एक ड्रम व दो कैनों में कैरोसिन भरा है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कुशलवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें