ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकिसानों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार

किसानों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार

बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हित में हैं। किसान धान, बाजरा समेत अन्य फसलों का बीमा करायें। बीमित...

किसानों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 07 Jul 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। संवाददाता

बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हित में हैं। किसान धान, बाजरा समेत अन्य फसलों का बीमा करायें। बीमित फसल का अगर नुकसान होता है तो बीमा कंपनी नुकसान का भरपाई करेगी।

फसल बीमा सप्ताह के तहत बिसौली विधायक कुशाग्र सागर व पूर्व विधायक योगेंद्र सागर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अपनी विधानसभा के लिये रवाना किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास में हैं। डीडी कृषि रामवीर कटारा ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि किसान 31 जुलाई तक खरीफ की फसलें बीमित करा सकते हैं। बीमा से संबंधित अधिक जानारी कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001035490 से लीजा सकती है। धीरेंद्र दीक्षित, मनोज यादव,अंशुल शाक्य, ऋषभ शाक्य, अमित, नीरज कुमार, गोपेश, केसरी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें