जाम में फंसे रहने से अधेड़ की हालत बिगड़ी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
बदायूं में फर्रुखाबाद जाते समय ट्रैफिक जाम में फंसने से 45 वर्षीय अबरार हुसैन की हालत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को घर...
बदायूं। फर्रुखाबाद के लिए बाइक से निकले अधेड़ की रास्ते में जाम में फंसने से हालत बिगड़ गई। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अधेड़ थाना व कस्बा फैजगंज बेहटा का रहने वाले थे। वह फर्रुखाबाद में त्रिपाल बेचने का कारोबार करते थे। हादसे की सूचना पर परिवार वाले भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर घर चले गए। थाना व कस्बा फैजगंज बेहटा के वार्ड संख्या चार में रहने वाले 45 वर्षीय अबरार हुसैन पुत्र उरमान शाह त्रिपाल बेचने का कारोबार करते थे। उन्होंने इस काम के लिए कुछ लड़के लगा रखे। वह गांव-गांव फेरी लगाकर बाइक से त्रिपाल की बिक्री करते थे। परिजनों के अनुसार अबरार हुसैन ने कारोबार के सिलसिले में फर्रुखाबाद में किराए पर कमरा ले रखा है। वह वहीं रहकर अपना कारोबार करते थे। सोमवार तड़के वह फर्रुखाबाद जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि सावन के चौथे सोमवार के चलते पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ के चलते एमएफ हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जिसमें वह घंटो फंसे रहे। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे वह वहीं लेट गए। जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें जमीन पर पड़ा देखा तो उनको जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर ले गए। मृतक अपने पीछे दो बेटों व तीन बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।