ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंधमकी के बाद हूटर बजाते थाने पहुंचे बाइक सवार

धमकी के बाद हूटर बजाते थाने पहुंचे बाइक सवार

भाजपा प्रदेश सचिव बनकर म्याऊं चौकी इंचार्ज को धमकाने वाले के बाद पहुंचे तमाम बाइक सवार ऑडियो के वाद भारी तदाद में हूटरबाजी बाइकों का वीडियो...

धमकी के बाद हूटर बजाते थाने पहुंचे बाइक सवार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 24 May 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं, संवाददाता

बाइक चालान होने के विरोध में म्याऊं चौकी इंचार्ज को कॉल पर धमकाने के वाले कथित भाजपा प्रदेश सचिव ने रविवार देर रात अपना हाइवोल्टेज ड्रामा अलापुर थाने के सामने किया। वह कई बाइकों सवारों को लेकर हूटर बजाते हुये अलापुर थाने के सामने पहुंचा। जहां पुलिस को खुले में चुनौती देकर हूटर बजाये गये। जिससे थाने के सामने मजमा लग गया, लेकिन पुलिस शांत खड़ी तमाशबीन बनी रही। इंस्पेक्टर के काफी समझाने के बाद बाइक सवार लौट गये। इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।

अलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी म्याऊं के इंचार्ज धनंजय पाण्डेय रविवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक में हूटर बजाते हुये वहां से गुजरा। उन्होंने उसे रोका और चालान काट दिया। जिसके कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज के पास एक कॉल आती है। जिसने खुद को भाजपा का प्रदेश सचिव बताया। जिसके बाद वह व्यक्ति चौकी इंचार्ज को अपने लिहाज में धमकाने लगा। कहा कि मैं हूटर बजाकर आता हूं देखते है कौन चालान कटेगा। उसने चुनौती दी कि वह अपने साथियों के साथ कुछ देर में आ रहा है। इसके बाद देर रात करीब 40-50 बाइक और चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ वह लोग अलापुर थाने पहुंचते हैं।

इस दौरान वह लोग रास्ते में लगातार हूटर बजा रहे थे। भारी संख्या में पहुंचे बाइक सवारों को देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। अलापुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने उन लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिससे वह वहां से वापस हो सके। बाइक सवारों का हूटर बजाते हुये सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। दूसरे दिन भी इस मामले में पुलिस की ओर से कोईवाई नहीं हुयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें