ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बरेली-आगरा हाईवे पर शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेज...

अज्ञात वाहन की  टक्कर से बाइक सवार की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 01 Nov 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

उझानी। बरेली-आगरा हाईवे पर शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे की खबर पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।

हादसा कोतवाली क्षेत्र के गांव देहमू पुलिया के पास हुआ। भवानीपुर गांव का गुड्डू 30 वर्ष पुत्र श्रीनिवास उझानी से बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में किसी वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि शव काफी कुचल गया था। ऐसे में पुलिस किसी भारी वाहन की चपेट में आने की आशंका जता रही है। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त हुई तो पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े