Bihar Police Special Team Raids for Stolen Jewelry Recovery in Khariak बिहार पुलिस की स्पेशल टीम बिना बरामदगी के वापस लौटी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBihar Police Special Team Raids for Stolen Jewelry Recovery in Khariak

बिहार पुलिस की स्पेशल टीम बिना बरामदगी के वापस लौटी

Badaun News - बिहार की भागलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खरीक कस्बे के सर्राफ की दुकान से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी के लिए धनूपुरा गांव में दबिश दी। हालांकि, खुदाई के दौरान पुलिस को कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 31 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस की स्पेशल टीम बिना बरामदगी के वापस लौटी

बिहार राज्य के थाना व कस्बा खरीक में सर्राफ के यहां से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी के लिए बिहार की भागलपुर पुलिस की स्पेशल टीम स्थानीय पुलिस के साथ थाना कादरचौक के गांव धनूपुरा में दबिश दी। पुलिस ने चोरी के जेवरातों की बरामदगी के लिए घर में खुदाई कराई। खुदाई में पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसके बाद बिहार पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गई। बिहार की भागलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव धनूपुरा में बिहार के थाना व कस्बा खरीक के सर्राफ के यहां हुई चोरी के मामले में दबिश दी। इस मामले में बिहार पुलिस ने थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव धनूपुरा निवासी हाकिम सिंह, रामनरेश, मुकेश कुमार, राजपाल, आनंद सिंह, धारा सिंह, विजय प्रताप उर्फ बीपी तथा भोजपुर निवासी सुनील व राजेश गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनके गांव में दबिश दी थी। पुलिस ने सर्राफ की दुकान से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी के लिए आरोपियों के घर में खुदाई कराई। लेकिन पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद वापस लौट गई।

बिहार के भागलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के गांव धनूपुरा में बिहार के खरीक कस्बे में सर्राफ के यहां हुई चोरी के मामले में माल बरामदगी के लिए दबिश दी थी। गांव से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद बिहार पुलिस पूछतांछ के बाद वापस लौट गई।

उदयवीर सिंह, थाना प्रभारी कादरचौक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।