ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभोयस गांव लोग पिएंगे शुद्ध पानी

भोयस गांव लोग पिएंगे शुद्ध पानी

गांव शुद्ध पानी के लिए भोयस गांव के लोगों को शुद्ध पानी के लिए टैंक के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के तत्वावधान में यह काम पूरा किया...

भोयस गांव लोग पिएंगे शुद्ध पानी
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 06 Aug 2018 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार की एनएआर स्कीम द्वारा 300 मीटर ट्यूबबैल टैंक के निर्माण कार्य का उदघाटन वाईके कौशिक क्षेत्रीय रीजनल अधिकारी भूमि जल बोर्ड ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। दहगवां के गांव भोयस में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार की एनएआर स्कीम के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांव शेखूपुर के लोगों के लिए ट्यूबैल टैंक का निर्माण कराया जाएगा। शेखूपुर ग्राम प्रधान प्रमोद शर्मा से तुरंत ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि तलाश करने को कहा गया है। यह ट्यूबबैल करीब 500 लोगों को शुद्ध पानी देगा। भाजपा नेता प्रभाकर शर्मा, विनोद शर्मा, पुजारी,आलोक माहेश्वरी, डॉ. रामौतार शर्मा, रंजीत कौशिक, देव सिंह, सुरजीत कौशिक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें