ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंनवादा में सट्टे की जड़े मजबूत, कई वीडियो वायरल

नवादा में सट्टे की जड़े मजबूत, कई वीडियो वायरल

खेड़ा नवादा सट्टे कारोबार के लिये मुफीद बन चुका है। इसकी वजह है कि पिछले कुछ महीनों से सट्टेबाजों से जुड़े वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे है। बावजूद...

नवादा में सट्टे की जड़े मजबूत, कई वीडियो वायरल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 01 Nov 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

खेड़ा नवादा सट्टे कारोबार के लिये मुफीद बन चुका है। इसकी वजह है कि पिछले कुछ महीनों से सट्टेबाजों से जुड़े वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे है। बावजूद नवादा चौकी पुलिस सटोरियों पर शिकंजा कसने में फिसड्डी साबित हो रही है। रविवार देर रात सट्टे और सट्टेबाजों के कई वीडियो वायरल हुये है। जिनमें सटोरिया सरेराह सट्टेबाजी करते हुये दिखाई दे रहे है। चर्चा है चौकी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी की सह पर ही सट्टेबाज इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है।

मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा नवादा इलाके से जुड़ा हुआ है। खेड़ा नवादा इलाका अवैध कारोबार के लिये पहले से ही बदनाम है। यहां मिलावटी पनीर, कच्ची शराब और सट्टे का कारोबार बदस्तूर जारी है। पांच माह पूर्व नवादा चौकी के कुछ पुलिस कर्मियों और सट्टेबाजों के बीच के लेनदेन का एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एक सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ। बावजूद अफसरों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब रविवार देर रात सट्टेबाजों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुये है। वीडियो में एक व्यक्ति सट्टे का काम करता दिख रहा है। इसके अलावा उसके मोबाइल में सट्टे से जुड़े पर्चे व कुछ सटोरियों के मोबाइल नंबर दिख रहे है। दावा किया जा रहा है कि वह एक नेता और कुछ पुलिस कर्मियों की सह पर ही वह व्यक्ति सट्टेबाजी कराकर लोगों को तबाह कर रहा है। सीओ सिटी अलोक मिश्र ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो की जांच करायी जायेगी। जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े