ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबदायूं एसएसपी का पुत्र बनकर ठगी करने वाले छात्र को कालाजादू दिखाएगी बंगाल पुलिस

बदायूं एसएसपी का पुत्र बनकर ठगी करने वाले छात्र को कालाजादू दिखाएगी बंगाल पुलिस

ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार बीफार्मा थर्ड ईयर के छात्र को लेकर सदर कोतवाली पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई। पुलिस द्वारा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया...

बदायूं एसएसपी का पुत्र बनकर ठगी करने वाले छात्र को कालाजादू दिखाएगी बंगाल पुलिस
हिन्दुस्तान संवाद,बदायूंFri, 22 Nov 2019 12:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार बीफार्मा थर्ड ईयर के छात्र को लेकर सदर कोतवाली पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई। पुलिस द्वारा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा निवासी स्वेतांग शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा, जिला गाजियाबाद से बीफार्मा थर्ड ईयर का छात्र है। छात्र ने 17 अक्टूबर 2019 को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर आईआईटी कॉलेज के प्रोफेसर उमेश चंद्र निवासी सी-109 एलबीएस हाल ऑफ रेजिडेंट यूटी खड़गपुर पश्चिम बंगाल को झांसे में लिया और आईपैड की बुकिंग के नाम पर 26 हजार रुपये की ठगी।

छात्र श्वेतांक शर्मा ने प्रोफेसर से बात करते हुए खुद को बदायूं एसएसपी का बेटा बताया था। इस मामले में प्रोफेसर ने थाना खड़गपुर टाउन में मुकदमा दर्ज कराया था। वहां की पुलिस ने बदायूं एसएसपी से संपंर्क साधा। जिसके बाद एसएसपी ने सर्विलांस की मदद से छात्र को बुधवार दोपहर गिरफ्तार करा लिया। सदर कोतवाली पुलिस ने ट्राजिंट रिमांड भरकर आरोपी छात्र को पश्चिम बंगाल के लिए लेकर गई है। जहां पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पुलिस को सौंपा जाएगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें