ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंगांव में अधिकारियों ने पात्रों को बांटे गैस चूल्हा

गांव में अधिकारियों ने पात्रों को बांटे गैस चूल्हा

आसफपुर ब्लाक का स्वदेशपुर गांव में जिला नोडल अधिकारी के आगमन की प्रशासन आशंका जता रहा है। इसके चलते बिसौली एव बिल्सी तहसील व आसफपुर ब्लाक प्रशसान ने गांव में डेरा डाल लिया...

गांव में अधिकारियों ने पात्रों को बांटे गैस चूल्हा
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 10 Jun 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

आसफपुर ब्लाक का स्वदेशपुर गांव में जिला नोडल अधिकारी के आगमन की प्रशासन आशंका जता रहा है। इसके चलते बिसौली एव बिल्सी तहसील व आसफपुर ब्लाक प्रशसान ने गांव में डेरा डाल लिया है। गांव के विकास कार्यों से लेकर साफ-सफाई और योजनाओं के लाभ का वितरण चल रहा है। जिसमें एसडीएम बिल्सी ने गरीबों को उज्जवला गैस के कनेक्शन वितरण किए हैं।

रविवार को गांव में पंचायत घर और प्राथमिक स्कूल एवं कई स्थानों पर बेहतर साफ-सफाई कराई गई। वहीं ग्रामीणों को एकत्र कर उज्जवला गैस कनेक्शनों का वितरण भी किया गया। जिसमें एसडीएम बिल्सी लालबहादुर ने गरीब एवं पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर वितरित किए। इस दौरान एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया है बताया कि भाजपा कि सरकार ने जिले में पेंशन, बीमा, जनधन, सामूहिक विवाह, उज्जवला, सौभाग्य योजना जैसी तमाम योजना संचालित कर रखी हैं। इनका सभी पात्र लोग लाभ जरूर लें और इसके लिए आवेदन करें। इस मौके पर तहसीलदार अवनीश कुमार, कानूगो शंकरलाल गुप्ता, एडीओ पंचायत अशोक कुमार मौर्या, लेखपाल शशीकांत, अमरीश गुप्ता, ग्राम प्रधान उच्च दर बिक्रेता चौधरी जगदीश सिंह, मनोज शर्मा, मोकेश कुमार सिंह, जगत सिंह, प्रदीप सिंह मौजूद रहे। वहीं ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने 38 उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें