ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंलोकतंत्र का हिस्सा बनें और चुनें अपने मनपंसद सरकार

लोकतंत्र का हिस्सा बनें और चुनें अपने मनपंसद सरकार

मतदान करने से लोग आलस करते हैं, मतदान का महत्व नहीं समझते हैं। जबकि एक इंसान का मतदान इस देश की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है। इसलिए मतदान करना भी जरूर हो गया है। मतदान करने के लिए कभी पीछे न...

लोकतंत्र का हिस्सा बनें और चुनें अपने मनपंसद सरकार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 26 Feb 2019 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सोमवार की सुबह को भी मतदाता जागरूकता के लिए अलख जगाने का काम किया गया है। सोमवार की सुबह को डीएम दिनेश कुमार सिंह शहर के उझानी रोड़ स्थित टिटोनस इंटरनेशनल व फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल पहुंचे।

यहां उन्होंने बच्चों से अपील की कि पाठशाला में सभी बच्चे यह सुनिश्चित करें कि अपने माता पिता तथा पड़ोसियों को मतदाता बूथ पर भेज कर मतदान जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को सहयोग करना होगा। बच्चे माता पिता से जिदद जरूर करें और खाना भी तभी खाएं तथा मां से कहें खाना तभी बनेगा और खाया जाएगा। जब आप मतदान कर आएंगे। मतदान के लिए पड़ोसियों को भी जागरूक किया जाए। डीएम ने कहा हमारा देश पर अधिकार है, तो क्यों न हम मताधिकार करें और देश के लोकतंत्र के भागीदार बनें। मतदाधिकार करना जरूरी है, अपने मतदान से हम अपने देश का नेता चुन सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें