योग की पाठशाला में बीडीओ को लोगों को बना रहे तंदुरुस्त
नगर निवासी खंड विकास अधिकारी पद पर कार्यरत सुरेश चंद्र गुप्ता का परिवार समाजसेवी बनकर उभरा है। वह और उनके परिवार के लोग निशुल्क योग की पाठशाला चला...

नगर निवासी खंड विकास अधिकारी पद पर कार्यरत सुरेश चंद्र गुप्ता का परिवार समाजसेवी बनकर उभरा है। वह और उनके परिवार के लोग निशुल्क योग की पाठशाला चला रहे है। वह 15 वर्षो से नगरवासियों को योग की शिक्षा निशुल्क दे रहे है। इस भीषण ठंड में इस समय प्रतिदिन सुबह पांच बजे से सात बजे तक योग गायत्री शक्तिपीठ कुंवरगांव पर करवा रहे है। इन्होने कोई संस्था नहीं बनाई है। वह अपने स्तर से ही लोगों को निशुल्क योग का प्रशिक्षण देते है। योग से लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों से फायदा हो रहा है।
नगर चैयरमैन शीतल गुप्ता लगातार दो सालों इनके सानिध्य मे योग कर रही हैं। उनका कहना है योग करने से वह बिल्कुल फिट रहती है। किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है। सुरेश गुप्ता का कहना है कि सभी को नियमित योग करना चाहिए। ताकि शरीर चुस्त तंदुस्त रहे। सरकार को हर गांव में योग शिविर चलाना चाहिए। मौजूदा वक्त के परिवेश में कई बीमारियों ने बड़े एवं छोटे बच्चों को जकड़ लिया है। योग करने से उन्होंने जब कई बीमारियों से निजात पायी तो उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया। उनका कहना है कि वह जब रिटायर्ड हो जायेंगे तो योग को गांव-गांव में फैलाना है।
