ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबदायूं के गांवों में पहुंच रहे बैंक अफसर, बता रहे ये बात, जानें पूरा मामला

बदायूं के गांवों में पहुंच रहे बैंक अफसर, बता रहे ये बात, जानें पूरा मामला

पहले लोग बैंक में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेते थे, अब बैंक अधिकारी गांव पहुंचकर संचालित योजनाओं के लाभ की जानकारी दे रहे हैं।  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के नौसेरा शाखा में...

बदायूं के गांवों में पहुंच रहे बैंक अफसर, बता रहे ये बात, जानें पूरा मामला
बदायूं। हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Oct 2020 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले लोग बैंक में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेते थे, अब बैंक अधिकारी गांव पहुंचकर संचालित योजनाओं के लाभ की जानकारी दे रहे हैं।  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के नौसेरा शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम 31 दिसंबर तक सभी ग्रामीण शाखाओं में आयोजित किये जाएंगे। मंडल प्रमुख राकेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणो को कृषि कार्ड, डेयरी के लिए मिलने वाले ऋण, ब्याज एवं अनुदान के बारे में जानकारी दी।

श्याम पासवान पीएनबी लोन प्वाइंट प्रमुख ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की विभिन्न योजनाओं के तहत महिला समूहों को ऋण सुविधा, किसान और उद्यमियों के लिये विशेष रियायतें/सुविधाएं व लघु उद्योग के लिये आसान किश्तों मे ऋण उपलब्ध कराने के बारे में  बताया। एलडीएम परमजीत सिंह ने डिजिटल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर पंजीकरण, भीम ऐप, आधार पे मर्चेंट, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया। अनुभव वर्मा, अनिल, सोहन लाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें