ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंगेहूं खरीद में पिछड़ने पर दो सचिव निलंबित, एफआईआर

गेहूं खरीद में पिछड़ने पर दो सचिव निलंबित, एफआईआर

प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं। शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू...

प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं।  शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू...
1/ 2प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं। शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू...
प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं।  शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू...
2/ 2प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं। शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 09 May 2019 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में गेहूं खरीद में बदायूं के पिछड़ते जाने पर अफसर खफा हो गए हैं। शासन से नाराजगी जताए जाने के बाद मंडलीय अफसर बदायूं को दौड़े और समीक्षा के बाद लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू किया।

इस मामले में पीसीएफ के दो सचिवों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने क आदेश दिए गए हैं।बुधवार को हिन्दुस्तान के अंक में गेहूं खरीदी में बदायूं के पिछड़ने की खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने पर जिले में आरएफसी के रीजनल मैनेजर पीके श्रीवास्तव तथा आरएमओ राममूर्ति वर्मा पीसीएफ के आरएम समेत रीजनल के कई अफसर बदायूं पहुंचे।

अफसरों ने संबधित संस्था के क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस के बाद दोपहर एक बजे मंडी समिति सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ बैठक की। जिसमें सभी खरीद प्रभारी एवं इंस्पेक्टर व खरीद अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान समीक्षा की गई तो जिले में कुल 133 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की स्थिति काफी खराब मिली है।

जिसमें पीसीएफ के 90 केंद्रों की स्थिति खराब मिली है। जिसमें हालात यह थे कि पीसीएफ के क्रय केंद्र रोजाना 50 क्विंटल तक गेहूं खरीद नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच क्रय केंद्र प्रभारियों की लापरवाही का मामला उठा। जिसमें बीते दिन निरीक्षण के दौरान कादरचौक के पीसीएफ क्रय केंद्र पर प्रभारी दिनेश कुमार तथा इस्लामनगर के देयरा हेमपुर गांव पीसीएफ केंद्र पर प्रभारी उमेश गायब मिले थे।

अधिकारियों ने गायब रहने का जबाव पूछा तो संतोषजनक नहीं दे सके और बल्कि हंसने लगे बाद में अफसरों से ही अपशब्द कहने लगे। इन क्रय केंद्रों पर बिल्कुल खरीद नहीं की। इस पर मंडलीय अफसर तथा एडीएम ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश एआर कोआपरेटिव राघवेंद्र सिंह को देते हुए एफआईआर के निर्देश दिए। मंडलीय अफसरों ने गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए हैं कहा कि अब तक कि 38 एमटी खरीद काफी कम खरीद है।

इसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह ने अलापुर और म्याऊं के क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया है। आरएफसी और आरएम के साथ समीक्षा की गई, इस दौरान जबाव मांगा तो संतोषजक जवाब नहीं दिया। जबिक क्रय केंद्र गायब रहे, दोनों पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं तथा एआर कोआरपोरेटिव को निलंबन के लिए लिखा है।नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें