ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंखौफ : बदायूं के 44 स्थानों से भरे गये 321 पक्षियों के सैंपल

खौफ : बदायूं के 44 स्थानों से भरे गये 321 पक्षियों के सैंपल

बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...

बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
1/ 3बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
2/ 3बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
3/ 3बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 15 Jan 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बर्ड फ्लू के चलते इन दिनों हो रही पक्षियों की मौत समाज के लिये खौफ बन गया है। पक्षी की मौत पर लोग बर्ड फ्लू का शोर काट रहे हैं लेकिन पशुपालन विभाग की टीम के अनुसार ऐसा नहीं है। जिले में बर्ड फ्लू नहीं है इसके बाद भी पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीमें सक्रिय कर दी हैं। टीमों ने एक साथ पोल्ट्री फार्म व जंगल खालकर सैंपल भरे हैं।

गुरुवार को जिले में पशुपालन एवं वन विभाग की टीमें सक्रिय रही हैं। जिले की तहसील सदर, दातागंज, बिसौली, बिल्सी, सहसवान में भी टीमों ने पोल्ट्री फार्म खंगाले हैं। पोल्ट्री फार्म के साथ ही जंगलों से पक्षियों के सैंपल लिये गये हैं। जिससे बर्ड फ्लू तक पहुंचा जा सके। दिन भर में टीमों ने 44 स्थानों से पक्षियों के सैंपल भरे हैं। जिसके बाद 321 सैंपल भरे गये हैं और एक टीम सैंपल लेकर बरेली आईवीआरआई को रवाना कर दी है।

पशुपालन विभाग ने ब्लड सैंपल भी लिये हैं, जिससे बर्ड फ्लू तक पहुंचा जा सके। इधर बाजार में मांस, मछली और अंडा, मुर्गा व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है।

रोजाना बर्ड फ्लू को 30 रोजाना होंगे सैंपल

पशुपालन विभाग को शासन से लक्ष्य मिल गया है। बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन विभाग और वन विभाग रोजाना पक्षियों के सैंपल करेंगे। जिसमें पशु पालन विभाग को जिले से रोजाना 30 सैंपल जरूर करना है। जिनको प्रतिदिन ही आईवीआरआई बरेली को भेजा है।

सागर ताल से पक्षियों के भरे सैंपल

सागर ताल पर पक्षियों का बसेरा है। शहर के सागर ताल पर वन विभाग और पशु पालन विभाग ने पक्षी देखे हैं। इसको लेकर दोनों की टीम ने सागर ताल पर जाकर पक्षियों की बीट से भी सैंपल भरे गये हैं। यहां प्रवासी पक्षी भी रुकने का डर है इसलिये बर्ड फ्लू को लेकर सैंपल भरे गये हैं।

वन विभाग ने भरे सैंपल

जिले में पोल्ट्री फार्म के अलावा अन्य पक्षियों के सैंपल भरने के लिये वन विभाग को लगाया है। वन विभाग ने गुरुवार को पहले दिन सात सैंपल भरे हैं। इन पक्षियों के सैंपल भरकर जांच को आईवीआरआई भेजे हैं। वन विभाग अब रोजाना सैंपल भरेगा और बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट रहेगा।

कहां से कितने सैंपल भरे

बर्ड फ्लू को लेकर जिले भर से 321 सैंपल पक्षियों के भरे गये हैं। इसमें दातागंज से 91 तथा सदर से 51, सहसवान से 100, बिसौली से 22 तथा बिल्सी से 32 सैंपल भरे गये हैं। इसमें बिल्सी में अंबियापुर के दस और इस्लामनगर के 22 सैंपल हैं। इन सभी सैंपल में 295 सैंपल पशुपालन विभाग ने बीट व अन्य सैंपल भरे हैं। वहीं 26 ब्लड सैंपल भरे गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें