सहसवान। डीपी महाविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंजली और अंशिका माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रोफेसर रितु सिंह और मनोज यादव ने प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया। डॉ.नीलोफर खान, अक्षेशन शंखधार और सना साजिद के निरीक्षण के बाद बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंशिका माहेश्वरी को संयुक्त रूप से प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की सोनाली को द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष की नीलम को तृतीय और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन को सांत्वना स्थान प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश राघव ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।