ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकोरोना मरीज से हर दो-तीन घंटे में हालचाल पूछें डॉक्टर : रणवीर

कोरोना मरीज से हर दो-तीन घंटे में हालचाल पूछें डॉक्टर : रणवीर

कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...

कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
1/ 3कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
2/ 3कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
3/ 3कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 28 Sep 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर ने डीएम-एसएसपी व सीडीओ के साथ राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके बाद आश्रय आवास स्थित एल-1 एवं राजकीय मेडीकल कालेज स्थित एल-2 अस्पताल भी देखा। जहां व्यवस्थाओं में बदलाव के निर्देश दिये हैं।

रविवार को निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रणवीर प्रसााद ने विभिन्न पंजिकाओं को देखा। कोरोना वायरस के संबध में समीक्षा बैठक भी की। इसके साथ ही उन्होंने यहां सीसीटीवी कैमरा एवं कंट्रोल रूम को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि एल-2 में भर्ती मरीजों से संबधित जानकारी के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाया जाए। कमिश्नर ने संक्रमितों के संबध में कॉल करके भी जानकारी ली।

कहा, चिकित्सक 2 से 3 घंटे के अंतराल पर कोरोना संक्रमितों से उनका हालचाल पूछते रहें। ऑक्सीजन एवं शुगर का प्रतिदिन टेस्ट किया जाये। यदि किसी मरीज की हालत नाजुक हो तो उसे समय से रेफर करें। भर्ती संक्रमितों को शतप्रतिशत ठीक किया जाये। निरीक्षण के दौरान सीएमएस रामचरित के बिना बताये अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह मौजूद थे।

आरटीपीसीआर की जांच अधिक करायें

बीएसएल लैब का निरीक्षण कर कमिश्नर ने टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझा। बीएसएल लैब-2 की टेस्टिंग की क्षमता 100 से बढ़कर 600 हो चुकी है, उन्होंने समय से टेस्टिंग की रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने को कहा। आरटीपीसीआर की सभी जांचें यहीं की जाएये। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आरटीपीसीआर की जांच एकत्रित की जायें। टूªनॉट मशीन से भी जांच की जाये। इसके बाद मेडीकल कॉलेज स्थित शिक्षण भवन में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के जेई को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

90 वर्ष के बुजुर्ग हालत देख कमिश्नर खुश

कमिश्नर ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगियों की फाइलें एवं एक्सरे देखे, साथ ही मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का चार्ट देखा। 90 साल के बुजुर्ग की हालत में सुधार को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का हौसला बढ़ाया और उन्होंने इलाज करते हुए सीसीटीवी कैमरे में क्लिप भी देखी। क्लिप देखने के बाद पूरी तरह संतुष्ट होकर कहा इस तरह की सक्सेस स्टोरी लोगों के बीच में ले जानी चाहिए।

कंट्रोल रूम देखा

एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कमिश्नर ने डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ निशा अनंत, सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉनटेक्ट ट्रेसिंग और तेज कर लक्षणिक व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनकी जांच कराई जाए। उनका उपचार एल-1, एल-2 में कराया जा सके। संक्रमित व्यक्ति जहां भर्ती हुए हैं, उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से ली जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें