ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं अवकाश के बाद खुला एआरटीओ कार्यालय, उमड़ी भीड़

अवकाश के बाद खुला एआरटीओ कार्यालय, उमड़ी भीड़

दो दिन के अवकाश के बाद एआरटीओ दफ्तर सोमवार को खुला तो डीएल बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरआई ने आवेदकों के पेपर जांचने के बाद बायोमैट्रिक...


अवकाश के बाद खुला एआरटीओ कार्यालय, उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 12 Oct 2020 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद एआरटीओ दफ्तर सोमवार को खुला तो डीएल बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरआई ने आवेदकों के पेपर जांचने के बाद बायोमैट्रिक प्रकिया पूर्ण करायी।

माह के द्वितीय शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते एआरटीओ दफ्तर बंद रहा। सोमवार को दफ्तर खुला तो डीएल और अन्य कामकाज निपटाने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा भीड़ लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों की थी। कार्यालय पहुंचे आवेदकों के आरआई ने पेपर जांचे, इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट कराया और बाद में बायोमैट्रिक प्रकिया पूर्ण करायी। रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य के लिए भी चार बजे तक लोग पहुंचते रहे।

कुछ बसों के स्वामी सरेंडर बसों के परमिट छुड़ाने पहुंचे, ऐसे में भी भीड़ बनी रही। एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा ने बताया कि दो दिन के अवकाश के बाद कार्यालय खुला तो भीड़ बढ़ गयी, लेकिन सभी कार्य सोशल डिस्टेंस के साथ निपटाये गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें